Site icon article express

Tata Harrier : टाटा ह्यारिअर का फेसलिफ्ट वेरिएंट हुआ लॉन्च , क्या है खासियत ?

Tata Harrier : टाटा मोटर की सबसे ज्यादा बिकने वाली मस्कुलर SUV टाटा ह्यारिअर का फेसलिफ्ट वेरिएंट हुआ लॉन्च , बेहद सारे नए फीचर्स जो आपको ह्यारिअर का दीवाना बना देगा।

 

Tata Harrier : टाटा मोटर की शानदार और मस्कुलर SUV ह्यारिअर का फेसलिफ्ट वेरिएंट 17 अक्टूबर को लॉन्च हुआ है। ह्यारिअर टाटा मोटर की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूव्ही कार है , टाटा मोटर ने इस कार में फीचर्स , लुक के साथ सेफ्टी का भी आछ्या खासा ध्यान रखा है।

Tata Harrier में इस बार बेहद सारे नए फीचर्स टाटा मोटर ने दिए है , जो पहले कभी टाटा मोटर के कार में देखने को नहीं मिलते थे। ह्यारिअर आपको सेफ्टी के साथ एक लुक्सुरिअस फील देती है। कार के बारे में सविस्तर जानते है।

                                                                               फीचर्स
इंजिन :

Tata Harrier में 2 लीटर का टर्बोचार्ज 4 सिलेंडर इंजिन है , जो 3750 आरपीएम पर 168 बीएचपी का पावर निकालती है। 2500 आरपीएम पर 350 NM का टॉर्क निकालती है। इस इंजिन की नॉन स्टॉप ड्राइविंग क्षमता 730 किलो मीटर की है , कम प्रदुषण के लिए Tata Harrier भारत फेस 2 के द्वारा प्रमाणित है।

ह्यारिअर में मैन्युअल 6 स्पीड ट्रान्समिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रान्समिशन भी आता है , ऑटोमैटिक वेरिएंट में आपको पेडल शिपटर और स्पोर्ट मोड भी मिलता है।

सुरक्षा :

Tata Harrier में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग मिलते है , 2 ड्राइवर और को-ड्राइवर एयरबैग , 2 कर्टेन एयरबैग , और पैसेंजर साइट एयरबैग। ओवर स्पीड अलार्म भी दिया गया है , आपको कार की स्पीड बढ़ने पर अलार्म के द्वारा सूचित करता है। सीट बेल्ट वार्निंग ,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जो आपको टायर में हवा कम होने पर अलार्म द्वारा सूचित करता है।

एंटी लॉक ब्रेक सिस्टम , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रबीशन , हिल होल्ड कंट्रोल , क्रूज कंट्रोल , इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक  , चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे महत्वपूर्ण फीचर्स आपको Tara Harrier में मिलते है। ह्यारिअर के आगे पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा भी मिलते है . टाटा ह्यारिअर को Ncap सेफ्टी टेस्ट में 5 स्टार मिले है , जो सुरक्षा में सबसे सेफ कार मानी जाती है।

इंटीरिअर :

Tata Harrier में अब इंटीरियर में बेहद सरे नये अपडेट किये गए है, अब आपको 12 इंच का डिस्प्ले दिया गया है , जो वायरलेस एंड्राइड और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। 9 JBL के स्पीकर जो आपका केबिन और म्यूजिक एक्सपीरियंस को और मजेदार बनता है , Tata Harrier फेसलिफ्ट में अब स्टेरिंग व्हील पूरी तरह से नया आया है , जो एक लक्सुरिअस अनुभव देता है।

स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल , वौइस् कंट्रोल , वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स भी ह्यारिअर में मिलते है। ऑटोमैटिक डुअल झोन AC , पीछे के पैसेंजर के लिए रियर AC वेंट और हीटर भी है । ड्राइवर और को – ड्राइवर दोनों भी सीट इलेक्ट्रिकली अर्जेस्ट है। कार में लक्सुरिअस फील आने के लिए कार में लेदर सीट्स दिए है , जो आपको बेहतरीन केबिन का अनुभव देते है . डिजिटल एनालॉग मिटर जो नई डिजाइन में आया है , आपको इसमें फ्यूल वार्निंग , स्पीड वार्निंग , डिस्टेंस तो एमटी , डोअर वार्निंग , जैसे और भी महत्वपूर्ण फीचर्स मिलते है।

लाइट :

 

Tata Harrier में LED प्रोजेक्टर हेड लैंप जो नए लुक के साथ दिए गए है , आपको रात में आछ्या ड्राइविंग व्हिव मिले इस लिए ऑटोमैटिक हैडलैम्प , फॉलो मि होम हेड लैम्प , कॉर्नरिंग हेड लाइट जो टर्न पर आपको आछ्या लाइट व्हिव देते है। डे टाइम LED लैंप ,इंटीरियर में नाईट ड्राइविंग अनुभव मजेदार करने के लिए एम्बियन लाइटिंग भी है। केबिन रीडिंग लाइट , पीछे के साइड के लैंप को एक LED लाइट स्ट्रीम पूरी करती है , जो ह्यारिअर को बेहतरीन लुक देती है।

वारंटी :

आपको Tata Harrier में 3 साल और 100000 लाख किलोमीटर की वॉरेंटी मिलती है। कार में आपको बॅटरी की वारंटी / गॅरंटी नहीं दी जाती। टाटा ह्यारिअर पेट्रोल और डीजल में आती है , जो 14-16 का माइलेज देती है , Tata Harrier की कीमत शुरू होती है एक्स शोरूम 15,49,000 हजार से लेकर टॉप वेरिएंट 26,44,000 हजार तक पोहच जाती है। टाटा ह्यारिअर की वेटिंग 2 – 3 माहिने की है , आप 21000 हजार रुपये देकर इस कार को बुक कर सकते है .

 

Exit mobile version