Tata Punch ev : टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच का इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में लॉन्च किया है , क्या है खास EV पंच में जानते है।
Tata Punch ev : टाटा मोटर इंडिया की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है , टाटा मोटर के पास सभी सेगमेंट में २०२५ इलेक्ट्रिक कार मिलेंगी। हालही में टाटा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV tata punch को लॉन्च किया था , कार को इंडियन मार्केट में आछ्या रिस्पॉन्स मिला है। उसीके के चलते टाटा मोटर ने १७ जनवरी २०२४ को पंच का इलेक्ट्रिक मॉडल (Tata Punch ev) लॉन्च किया है। टाटा ने इलेक्ट्रिक में पंच की कीमत बेहद ही अट्रैक्ट राखी है , बेहद सारे नए फीचर्स , कार के लुक अपडेट से लेकर बॅटरी तक , जानते हे क्या है खास पंच में।
FRANT LOOK :
टाटा पंच को टाटा ने बेहद ही कॉम्पैक्ट बनाया है , फ्रंट में Tata Punch ev को ब्लैक कलर का बम्पर मिलता है , जिसपर क्रोम फिनिशिंग एलिमेंट दिया है। पंच में बॉडी कलर बुपर के साथ LED हेड लैंप दिए गए है , टाटा के लोगो के निचे पंच का चार्जिंग पोर्ट दिया है , जो फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। पंच में पुरे बोनेट को कॉन्टिनिव करने वाली डे टाइम LED लाइट दी गई है। टाटा ने पंच को मॉर्डर्न और स्पोर्टी लुक दिया है , टाटा अपनी सभी करो को जैगुआर लैंडरोवर के प्लॅटफॉर्म पर बनाती है।
ENGINE :
टाटा पंच में इंजीने नहीं मिलता इलेक्ट्रिक होने के कारन पंच में इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है , Tata Punch ev में इलेक्ट्रिक मोटर फ्रंट एक्सेल में फिक्स की है। इसी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पंच १२० बीएचपी का पावर देती है , तो १९० NM का मैक्स टॉर्क मिलता है। ० से लेकर १०० तक ये इलेक्ट्रिक मोटर सिर्फ ९.५ सकत में पकड़ती है , पंच इलेक्ट्रिक माइलेज टेस्ट में ३१५ और ४२१ किलोमीटर का माइलेज निकालती है। टाटा पंच में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ही पर्याय मिलता है , कार के निचे फ्लोवर में २५ और ३५ व्याट की लिथियम लोन बॅटरी मिलती है।
INTERIOR :
Tata Punch ev में टाटा ने लुक्सुरिअस टच देने की कोशिश की है , पंच में ब्लैक और व्हाइट ड्यूल टोन इंटीरियर मिलता है। हालही में टाटा ने अपनी सभी कारो की इंटीरियर और एक्सटेरियर फिलोसोफी को बदला है , अब सभी कारो में फ्लैट बॉटम स्टेरिंग मिलती है , जो पंच इलेक्ट्रिक में भी दी गई है।
पंच में नई फ्लैट बॉटम स्टेरिंग के साथ नई डिझाइन स्टेरिंग पर टाटा का लोगो को ब्लैक फिनिशिंग के साथ दिया है। कार में स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल , व्हाइस कमांड , १०.२४ इंच इंफोरटेन्मेंट टच स्क्रीन , एप्पल कार प्ले , एंड्राइड ऑटो , ६ म्यूजिक स्पीकर्स , वायरलेस चार्जर , USB पोर्ट , रेगुलर चार्जिंग पोर्ट , ड्राइवर साइड वन टच विंटो , पावर विंडो , ऑटोमैटिक क्लाइमेट AC , हीटर , डिजिटल फंग्शनल एनालॉग मिटर , जैसे फीचर्स पंच इलेक्ट्रिक कार में मिलते है।
EXTERIOR :
Tata Punch ev को फ्रंट में स्मॉल ब्लैक ग्रील दी गई है , बॉडी कलर के साथ ब्लैक बम्पर मिलता है। फ्रंट में LED हेड लाइट मिलते है ,
बोनेट को कॉंटिनीव करते हुए डे टाइम LED स्ट्रीम लाइट दी है। टाटा पंच का ये इलेक्ट्रिक वेरिएंट होने के कारन लेंथ और विड्थ में कोई बदलाव नहीं किया गया , जो पेट्रोल CNG वेरिएंट है , वैसी ही पंच इलेक्ट्रिक मॉडेल है , इलेक्ट्रिक होने के कारन कार में इक्सटेरियर और इंटीरियर में नार्मल बदलाव किये है। पंच के साइड में भी कोई बदलाव नहीं है , पीछे स्पोइलर पर ब्रेक लाइट फिटेड मिलता है ,पीछे एक्स साइज के टेल लाइट मिलते है। बैक बम्पर का कलर ब्लैक दिया है जिसपर सिल्वर फिनिशिंग एलिमेंट मिलते है।
SEATS :
Tata Punch ev में लेदर सीट्स मिलते है , फ्रंट के सीट वेन्टीलेटेड मिलते है , पीछे के सीट्स ६०/४० फोल्डेड का पर्याय मिलता है। ड्राइवर और को ड्राइवर सीट्स को अच्छी नि (Knee) रूम और थाई सपोर्ट मिलता है। तो पीछे के सीट्स पर तीन पैसेंजर आराम से बैठ सकते है , पीछे के सीटों पर भी ठीक-ठाक नि (Knee) रूम और थाई सपोर्ट मिलता है।
लम्बे सफर में भी आपको पंच के लेदर सीटे आराम देते है , केबिन आपको लुक्सुरिअस फील करवाती है। पंच को टाटा ने प्रतिस्पर्धीय के सामने बेहद ही मजबूती से रखा है , पंच का इंटीरियर , एक्सटेरियर , कम्फर्ट , फीचर्स के बारे में पंच सबसे आगे निकल जाती है।
SAFETY :
Tata Punch ev के पेट्रोल वेरिएंट को NCAP कार टेस्ट में ५ स्टार रेटिंग मिली है , पर टाटा पंच इलेक्ट्रिक व्हेरिएंट की कोई टेस्ट हुई नहीं है , पंच का पेट्रोल और एलेक्ट्रिक मॉडेल एकही प्लॅटफॉर्म और स्ट्रक्चर पर बानी है। तो कार के इलेक्ट्रिक मॉडेल में सेफ्टी रेटिंग में कोई भी फरक नहीं आएगा।
कार में सेफ्टी के लिए ६ एयरबैग मिलते है , ओव्हरस्पीडिंग अलार्म , इमर्जन्सी ब्रेक लाइट फ्लैशिंग , ब्लिंड स्टॉप डिटेक्शन , टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , सीट बेल्ट वार्निंग , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD) , ब्रेक असिस्ट (BA) , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESP) , हिल होल्ड कंट्रोल , हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स Tata Punch ev में मिलते है।
VARIANTS & COLOR :
टाटा पंच इलेक्ट्रिक वेरिएंट में २० सब वेरिएंट मिलते है , पंच EV के सभी वेरिएंट ऑटोमैटिक में ही आते है , जिसमे २५ व्याट में Punch EV Smart 3.3 , Punch EV Smart Plus 3.3 , Punch EV Adventure 3.3 , Punch EV Adventure S 3.3 , Punch EV Empowered 3.3 , Punch EV Empowered S 3.3 , Punch EV Empowered Plus 3.3 , वेरिएंट मिलते है।
तो ३५ व्याट में Punch EV Adventure Long Range 3.3 , Punch EV Adventure Long Range 7.2 fast charge , Punch EV Adventure S Long Range 3.3 , Punch EV Adventure S Long range 7.2 fast charge , Punch EV Empowered Long range 7.2 fast charge , Punch EV Empowered S long range 3.3 , Punch EV Empowered Plus long range 3.3 , Punch EV Empowered S longe range 7.2 fast charge , Punch EV Empowered Plus long range 7.2 fast charge , Punch EV Empowered Plus S long range 3.3 , Punch EV Empowered Plus S long range 7.2 fast charge , जैसे वेरिएंट मिलते है।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक में पाच (५) कलर आते है , इम्पॉवर्ड ऑक्साइड ड्यूल टोन , स्वीड ड्यूल टोन , डायटोना ग्रे ड्यूल टोन , फेयरलेस रेड ड्यूल टोन , प्रीस्टाइन व्हाइट ड्यूल टोन , जैसे कलर मिलते है।
WARRANTY & PRICE :
टाटा पंच को टाटा मोटर की तरफ से ८ साल या १६०००० किलोमीटर की वॉरेंटी मिलती है , या ३ साल १००००० किलोमीटर दोनों में से जो पहले हो वही वॉरेंटी में आएगा।
टाटा पंच की कीमत १०९८९९० लाख एक्सशोरूम से शुरू होकर १५४९००० लाख एक्सशोरूम तक पोहच ज्याति है। टाटा पंच इलेक्ट्रिक को २ से ३ महीने की वेटिंग आपको करनी पड़ सकती है , पंच EV को २१००० हजार रुपये देकर आप बुक कर सकते है।
टाटा पंच EV को फ़िलहाल कोई प्रतिस्पर्धी नहीं है , इस सेगमेंट में पंच अकेलिहि कार है जो EV ४२१ किलोमीटर की माइलेज देती है। पंच EV में आपको लुक्सुरिअस केबिन , इंटीरियर , बेस्ट इन क्लास सेफ्टी , १९० एमएम का ग्राउंड क्लीयरेन्स , बेस्ट इन क्लास म्यूजिक , बेहद सारे फीचर्स आपको टाटा पंच में मिलते है।