Site icon article express

Tata Safari : सेफेस्ट SUV लेने की सोच रहे है , तो टाटा मोटर्स की ये फॅमिली कार है इंडिया की सबसे सेफेस्ट कार .

Tata Safari : इस दीपावली अगर सेफेस्ट फॅमिली SUV लेना चाहते है , तो टाटा मोटर्स की सफारी है बेस्ट 7 सीटर SUV कार .

Tata Safari टाटा मोटर्स की लेजेंड्री SUV कार है , आज भी टाटा सफारी के दीवाने इस कार को एक प्रेस्टीज कार के रूप में देखते है। सफारी इंडिया की सबसे सेफ कारो में से है , NCAP सेफ्टी रेटिन टेस्ट में सफारी को 5 स्टार मिले है। हालही में सफारी का फेसलिफ्ट लॉन्च हुआ है , जिसमे कंपनी ने बेहद सरे नये बदलाव किये है। सफारी की फ्रंट ग्रिल , टेल लैंप , इंटीरियर , सीट्स ,सभी को बेहतरीन तरीकेसे पेश किया है। सफारी का इंटीरियर को पूरी तरह से लक्सुअरी बनाया है , 7 सीटर SUV सेगमेंट में सफारी सबसे ज्यादा फीचर्स और सेफ्टी आपको देती है। जानते है सफारी के नए बदलाव के बारे में , क्या सफारी लेनी चाहिए या नहीं , क्या बजेट में है या नहीं।

टाटा सफारी के फीचर्स :
इंजिन :

टाटा सफारी में 1956 सीसी का डीजल इंजिन मिलता है , 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज इंजिन के साथ 3750 आरपीएम पर 168 बीएचपी का पावर देती है , तो वही 1750 आरपीएम पर 350 NM टॉर्क मिलता है। फ्रंट व्हील ड्राइविंग के साथ एक ही बार 815 किलोमीटर चलने की नॉन स्टॉप क्षमता इस इंजिन में है। Tata Safari सिर्फ डीजल इंजिन में ही आती है , सफारी का माइलेज 16.3 किलोमीटर पर लीटर है। सफारी में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन भी दिया गया है।

इटीरियर और सीट्स :

Tata Safari के इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव जो किया है , ओ कार की टच स्क्रीन है , 10 इंच की टच स्क्रीन के साथ वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की सहायता मिलती है। अगर आप म्यूज़िक के शौकीन है तो सफारी में 6 JBL के स्पीकर मिलते है। व्हाइस कमांड , स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल भी दिया गया है। टाटा सफारी में सबसे बड़ा बदलाव स्टेरिंग का किया है , पूरी तरह से नयी स्टेरिंग व्हील आपको मिलती है।

सफारी में आपको 6 और 7 सीट का विकल्प मिलता है , सफारी के बिच लेदर सीट्स आपको करोडो वाली लक्सरी फील देने में सफल रहती है। Tata Safari में गियर नॉब और आर्म रेस्ट पर भी लेदर का इस्तिमाल किया गया है , 60/40 और 50/50 सीट्स फोल्ड भी किये जा सकते है। फ्रंट 2 सीट्स वेन्टीलेटेड है जो आपके पीठ को ठंडी हवा मिलती है। कार में ड्यूल टोन इंटीरियर दिया है , जो आपको लक्सरी केबिन का अनुभव दिलाता है। ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC , पीछे के यात्रियों के लिए भी साइड फिलर AC दिए गए है।

कार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (डिजिटल मिटर) डिजिटल दिया गया है , जिसमे फ्यूल कम होनेपर अलार्म बजता है , कार फ्यूल में कितने किलोमीटर सफर कर सकती ये भी आपको डिस्प्ले पर दिखाई देता है। कार डुअर अलार्म अगर आपका कोई दरवाजा खुला रहता है , तो मीटर में अलार्म बजता है , गिअर शिप्ट इंडिकेटर किस स्पीड पर कोनसा गिअर ड़ालना है ये मदद आपकी गिअर शिप्ट इंडिकेटर करता है। ऐसे बेहद सारे नए फीचर्स अब टाटा सफारी में मिलते है।

सेफ्टी फीचर्स :

टाटा सफारी में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है , यात्रियों की सेफ्टी के लिए सफारी में 6 एयरबैग के साथ 5 स्टार रेटिंग मिलती है । ओवर स्पीड अलार्म , ऑटोमैटिक इमर्जन्सी ब्रेकिंग , ब्रेक असिस्ट , हिल होल्ड कंट्रोल , अडास , क्रूज कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट सफारी में शामिल है। फ्रंट पार्किंग सेंसर , और 360 डिग्री कैमरा , साइड मिरर कैमरा भी है।

बाहरी फीचर्स :

सफारी में आपको मिलता है एक बड़ा पैनोरामिक सनरूफ , फ्रंट मस्कुलर ग्रिल , पीछे और आगे Tata Safari में पार्किंग सेंसर मिलते है। कार के साइड मिरर ( ग्लास ) बॉडी कलर में नहीं दिए है , कार का लुक स्पोर्टी रखने के लिए साइड मिरर ब्लैक फिनिशिंग में दिए गए है। कार के डोअर हैंडल बॉडी कलर में मिलते है , पीछे नए वायफर , 205 Mm ग्राऊंड क्लियरेंस के साथ नए डायमंड कट अलॉय व्हील जो सफारी के लूक को और बेहतरीन।

लाइट :

Tata सफारी में Led प्रोजेक्टर हेड लाइट नए शेप के साथ दिए गए है , ऑटोमैटिक हैडलैम्प , फ़ॉलोमी होम हेड लैम्प , डाइनामिक रनिंग हेड लैंप , इंटीरियर को बेस्ट इन क्लास नाईट व्हिव देने के लिए एम्बियन लाईटिंग दी गई है। केबिन में आगे और पीछे रीडिंग लैम्प भी है , और हेड लाइट अडजेस्टर जैसे फीचर्स आपको सफारी में मिलते है।

वॉरेंटी :

टाटा मोटर्स सफारी में एक लाख (100000 ) किलोमीटर की वॉरेंटी देती है , या 3 साल की वॉरेंटी मिलती है। एक लाख किलोमीटर / 3 साल की वॉरेंटी दोनों में से जो भी पहले होगा वहासे आपकी वॉरेंटी ख़तम होती है। सफारी में बैटरी की वॉरेंटी नहीं मिलती।

कीमत :

टाटा सफारी की कीमत 19,16,000 (उन्नीस लाख , सोला हजार ) एक्स शोरूम कीमत से शुरू होकर 27,34,000 (सत्ताईस लाख , चौतीस हजार ) एक्स शोरूम तक पोहचती है। Tata Safari में स्मार्ट , प्युअर , एडवेंचर , एकॉम्पलिषड , वेरिएंट के 29 सब वेरिएंट है। अगर आप टाटा सफारी लेना चाहते है तो सफारी एक बेस्ट फॅमिली SUV है। जिसको आप 21000 हजार देकर बुक कर सकते है , सफारी पर कोई भी वेटिंग नहीं है , आपको ये कार तुरंत मिल जाती है।

Exit mobile version