Tiger 3 : सलमान खान की टाइगर सीरीज की फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर लॉन्च हुआ है , सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर ये फिल्म जल्द ही होगी रिलीज।
Tiger 3 : सलमान खान और कटरीना की जोड़ी फिरसे हमें देखने को मिलने वाली है , 2012 में टाइगर फिल्म रिलीज हुई थी , फिर उसका एक पार्ट टाइगर जिन्दा है 2017 में रिलीज हुआ था। और अब टाइगर सीरीज की तीसरी फिम टाइगर 3 भी इस दीवाली पर लॉन्च होने वाली है , 12 नवंबर को Tiger 3 रिलीज होगी। 6 साल की लम्बी प्रतीक्षा के बाद फिर एक बार जोया का प्यार , इमोशन , एक्शन हमें देखने मिलने वाला है।
यश राज फिल्म के साथ आदित्य चोपड़ा लिखित , और मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी टाइगर 3 फिल्म का बजट 300 करोग है। टाइगर 3 का ट्रेलर देखर लगता है की ये Srk की फिल्म जवान को सीधी टक्कर है। प्यार , एक्शन , और इमोशन का एक कॉम्बो सलमान खान इस दीवाली को देने वाले है। 6 साल बाद हमें टाइगर और जोया का प्यार और एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म में सलमान खान , कटरीना कैफ से साथ इमरान हाश्मी भी है जो एक पाकिस्तानी ऑफिसर का रोल निभाते है।
फिल्म में सलमान खान वही टाइगर वाला रॉ एजेंट का ही रोल निभाते है , कुछ पाकिस्तानी भारत पर अटैक करने की तैयारी में होते है , पर सलमान खान (टाइगर ) के फॅमिली को भी ओ लोग कैद करना चाहते है। अपने परिवार और देश को बचने के लिए टाइगर और जोया अपनी जान पर खेलते है। फिर जोया और टाइगर का एक्शन शुरू होता है , फिल्म में इमरान हाश्मी एक पाकिस्तानी ऑफिसर का रोल निभाते है। 12 नवंबर को Tiger 3 रिलीज होने वाली है , फिल्म का ट्रेलर से ही पता चलता है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने वाली है। फिल्म में सलमान खान का एक्शन और लुक फैन को दीवाना करने वाला है।
पठान मोवी में सलमान खान का गेस्ट ऑपेरियन्स था वैसे ही टाइगर 3 में भी शाहरुख़ खान का गेस्ट ऑपेरियन्स रोल हो सकता है। बॉलीवुड में में अभी एक्शन फिल्मो का ट्रेंट चल रहा है , उसी को नजर में रखके टाइगर 3 में बोहत सारा एक्शन मसाला डाला गया है।