Site icon article express

Suzuki XL6 : क्या है खास Suzuki XL6 में , जानते है कीमत से लेकर फीचर्स तक सविस्तर में .

Suzuki XL6 : फॅमिली कार खरीदने का विचार है , कम बजेट , मॉर्डन लुक , बहेतरीन फीचर्स और लुक्सुरिअस केबिन , तो Suzuki XL6 है आपके लिए आछ्या पर्याय , जानते है सविस्तर में।

Suzuki XL6 को सुजुकी ने एक प्रीमियम कार के रूप में लॉन्च किया है , Suzuki XL6 भलेही ERTIGA जैसी दिखती है , पर XL6 को सुजुकी ने मॉर्डन , लुक्सुरी , और प्रीमियम लुक दिया है। जो Suzuki Ertiga से बेहद ही प्रीमियम दीखता है , दोनों ही MPV कार की कीमत में थोडासा फरक है।

Frant look :

Suzuki XL6 के फ्रंट लुक में ड्युअल टोन बम्पर बॉडी कलर के साथ ब्लैक का कॉम्बिनेशन दिया है , जिसपर सिल्वर फिनिशिंग एलिमेंट दिया गया है। ब्लैक कलर क्रोम फिनिशिंग की ग्रील पर सुजुकी का लोगो है , राउंड शेप हेलोजन फोग लैम्प और LED प्रोजेक्टर हेड लैम्प मिलते है। फ्रंट में मस्क्युलर और स्पोर्टी लुक XL6 में सुजुकी ने दिया है।

Engine :

Suzuki XL6 में K15C स्मार्ट हाइब्रिड १४६२ सीसी फोर सिलेंडर इंजीन मिलता है , जिसपर १०२ बीएचपी के साथ ६००० आरपीएम का मैक्स पावर देती है ,और १३७ NM के साथ ४४०० आरपीएम का मैक्स टॉर्क देती है।

XL6 में पेट्रोल और CNG दोनोही फ्यूल के पर्याय मिलते है , तो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है। XL6 भारत फेस २ प्रमाणित कार है , K15C सीरीज सुजुकी का ट्रस्टेड इंजीन है , सबसे कम मेन्टेन्स बेस्ट इन क्लास माइलेज भी के सीरीज इंजिन देता है। पेट्रोल पर XL6 २० का माइलेज देती है , तो CNG पर २६ का माइलेज मिलता है।

Interior :

Suzuki XL6 में ड्युअल टोन इंडेरियर मिलता है , जो ब्लैक हुई वुड , सिल्वर कलर में मिलत है ,इंटरटेनमेंट के लिए ७ इंच का इंफोरटेन्मेंट डिस्प्ले मिलता है , ६ स्पीकर , स्टेरिंग मौन्टेड कंट्रोल , एंड्राइड ऑटो , एप्पल कार प्ले , डिजिटल एनालॉग मिटर , लो फ्यूल वार्निंग अलार्म , पावर विंडो , ऑटोमैटिक क्लाइमेट AC , जैसे फीचर्स XL6 में मिलते है। सुजुकी ने एक्सएल ६ में प्रीमियम इंटीरियर देनेकी कोशिश की है , तो लक्सुरिअस केबिन अनुभव के लिए ब्रॉउन ब्लैक फैब्रिक सीट मिलते है।

Safety :

Suzuki XL6 सेफ्टी रेटिंग टेस्ट में तीन (३) स्टार मिले है , कार में सेफ्टी के लिए ४ एयरबैग मिलते है। ओवरस्पीडिंग अलार्म , सीट बेल्ट वार्निंग , ३६० डिग्री कैमरा , रिवर्स पार्किंग सेंसर , एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फ़ोर्स डिस्ट्रब्यूशन (EBD) , ब्रेक असिस्ट (BA) , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) , हिल होल्ड कंट्रोल , इंजन एमोबिलिज़ेर , सेन्ट्रल लॉकिंग , चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स XL 6 में मिलते है।

Comfort :

Suzuki XL6 में तीन (3 ) रो सिटिंग मिलती है , XL6 में ब्लैक फैब्रिक सीट्स दिए है , फ्रंट ड्राइवर और ड्राइवर साईट सीटों पर आछ्या थाई सपोर्ट और नि (KNEE ) सपोर्ट मिलता है। तो सेकंड रो में भी आछ्या खासा थाई सपोर्ट और नि (KNEE) रूम दी है , पर तीसरे रो में थोड़ी दिक्कत आपको हो सकती है , थाई सपोर्ट और नि (KNEE ) सपोर्ट दोनोकी ही कमी देखने को मिलती है।

सेकंड रो में फ्लोर माउंटेड AC दी है जो दूसरे और तीसरे रो को आराम से ठंडा या गरम कर सकते है। लॉन्ग ड्राइव हो या सिटी ड्राइविंग दोनों ही जगह XL6 आपको कमफर्ट देती है , लॉन्ग ड्राइव को आप अच्छे से एन्जॉय कर सकते है।

Exterior :

Suzuki XL6 में एर्टिगा से अलग रखने के लिए फ्रंट लुक को बेहद ही प्रीमियम बनाया है , फ्रंट में LED हेडलैम्प ,फॉलो में होम हेडलैम्प , टेल लाइट , फ्रंट LED फॉग लैम्प मिलते है। मिरर फिटेड इंडिकेटर , साइट में स्पोर्टी लुक देने के लिए बॉडी लाइन दी है , बैक साइट में एल आकर के टेल लाइट , स्पोर्टी बम्पर , स्पोइलर , ब्लैक फिनिशिंग डोअर एलिमेंट्स XL6 में मिलते है।

Variants & Colors :

Suzuki XL6 में ९ वेरिएंट्स मिलते है , जिसमे ज़ेटा मैनुअल पेट्रोल , ज़ेटा मैनुअल CNG , अल्फ़ा मैनुअल पेट्रोल , जेटा ऑटोमैटिक पेट्रोल , अल्फ़ा प्लस मैनुअल , अल्फ़ा प्लस मैनुअल पेट्रोल ड्युअल टोन , अल्फ़ा ऑटोमैटिक पेट्रोल , अल्फ़ा प्लस ऑटोमैटिक पेट्रोल , अल्फ़ा प्लस ऑटोमैटिक पेट्रोल ड्युअल टोन , वेरिएंट मिलते है।

तो XL6 में १० कलर आते है , जिसमे अर्कटिक्ट व्हाइट , स्प्लेंडिड सिल्वर , ग्रान्डुअर ग्रे , ब्रेव खाकी , वापुलांट रेड , नेक्सा ब्लू , सभी कलर पर ब्लैक रूप का पर्याय दिया गया है।

Warrenty & Price :

Suzuki XL6 में सुजुकी की तरफ से XL6 पर ४०००० किलोमीटर या दो (2) साल की वॉरेंटी दी जाती है। गाड़ी में बॅटरी की वॉरेंटी सुजुकी की तरफ से नहीं मिलती।

Suzuki XL6 की कीमत शुरू होती है , ११५५४९२ लाख से शुरू होकर १४८१९४२ लाख रुपये एक्स शोरूम तक पोहचती है। आपको XL6 के लिए ८ से १० महीने की वेटिंग करनी पड सकती है।

 

 

Exit mobile version