Yo Yo Honey Singh : सिंगर बादशाह ने हॉनी सिंग के कमबैक को लेकर एक गाने में बात छेडी थी , पर हॉनी सिंग ने इस गाने को लॉन्च करके उडादिये सबके होश .
Yo Yo Honey Singh : सालो से हॉनी सिंग इंटस्ट्री से गायब थे , ओ एक बीमारी के शिकार हो चुके थे पर अभी हॉनी सिंग ने खुद को कवरअप किया है। हॉनी सिंग के गायब होने से सिंगर बादशाह को उनका करिअर बूस्ट करने का एक मौका मिला , और उन्होंने उसका सही से फायदा उठाया। और इसी वक्त बादशाह इंडस्ट्री में छा गए , पर दोनों में दुश्मनी बढाती गई। बादशाह आपने सॉन्ग में हमेशा हॉनी सिंग को चिडाते रहते , तो कभी उनके कमबैक पर बोलते .पर अभी माहोल बदल गया है , Yo Yo Honey Singh ने 15 ऑक्टूबर को उनके सॉन्ग देसी कलाकार का नया व्हर्जन लॉन्च किया कलास्टार इस गाने को यूट्यूब पर आछ्या रिस्पॉन्स मिला और सॉन्ग रातो रात ट्रेंडिंग में आ गया।
क्या कलास्टार सॉन्ग हॉनी सिंग का कमबैक है ?
हॉनी सिंग का कलास्टार सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंडिंग में चल रहा है , अभी तक इस सॉन्ग को 31 मिलियन लोगो ने देखा है। बादशाह ने आपने सॉन्ग में yo yo के कमबैक के बारे में बोला है तबसे yo yo के फैन बादशाह पर घुस्सा कर रहे। हॉनी सिंग के फैन उनको जमके सपोर्ट कर रहे है , हॉनी सिंग का कुले कुले सॉन्ग को भी 58 मिलियन लोगो ने देखा था। पर क्या हे हॉनी सिंग का कमबैक है , नहीं इससे पहले ही हॉनी सिंग ने मखना , सैय्या जी , पेरिस का ट्रिप , दिल चोरी , काटा लगा , सवेग , गतिविधि , डिझायनर , जैसे सॉन्ग देकर अपना रुतबा बिठाया है।
हॉनी सिंग क्यों थे इंडस्ट्री से दूर ?
2012 से लेकर 2014 में जो सक्सेस Yo Yo Honey Singh ने देखी ओ किसी भी रैपर ने आज तक नहीं देखी , पर इस झगमगाती जिंदगी में हॉनी सिंग को नसे की आदत लगी की ओ उसके आदिन हो गए। और हॉनी सिंग बीमार हो गए डॉक्टर ने चेक करने के बाद हॉनी सिंग को बायपोलर डिसऑर्डर /सायकोटिक सिम्पटम के बारे में बताया। फिर हॉनी सिंग ने इसपर इलाज किया इसी दरम्यान ओ इंडस्ट्री से गायब रहे , हॉनी सिंग एक इंटरव्यू में कहते है की कोई मेरे से बात भी करता था तब मुझे बेहद ही चिड चीड होती थी ,अकेले रहने का मन करता था। हॉनी सिंग को डॉक्टर ने गाड़ी चलने को नहीं कहा था इसी के चलते हॉनी सिंग ने अपनी सभी लक्सुरिअस कार भेच दी थी। बीमारी के चलते ओ घरसे बहार भी नहीं निकलते थे , पर सही इलाज करके Yo Yo Honey Singh ने कमबैक किया और ओ आज इंडस्ट्री में फिरसे छा रहे है।