Site icon article express

Tiger 3 : टाइगर ३ की ऑनलाइन बुकिंग शुरू , इतने टिकिटों को हो गई बिक्री।

Tiger 3 : सलमान खान की फिल्म टाइगर ३ की बुकिंग शुरू होते हि , लाखो तिकिटोकि बिक्री हुई है , क्या टाइगर अपना जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरक़रार रखेगा।

सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म Tiger 3 इस दिवाली को लॉन्च होने वाली है , टाइगर ३ की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। टाइगर ३ टाइगर सीरीज की ही फिल्म है। एक था टाइगर फिल्म २०१२ को रिलीज हुई तो वही , टाइगर जिन्दा है २०१७ को रिलीज हुई थी , उसी सीरीज को पूरा करने के लिए टाइगर ३ इस दिवाली १२ नवम्बर २०२३ को रिलीज होने वाली है। सलमान खान की टाइगर भारत और पाकिस्तान पर आधारित फिल्म है , फिल्म में दोनों देशो के लिए सलमान कोई ना कोई सन्देश जरूर देते है , जो टाइगर ३ में भी देखने को मिल सकता है।

इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाश्मी भी है। Tiger 3 की गुड एडवांस बुकिंग हुई है , अब तक टाइगर ३ के २८८७०० तिकीट ऑनलाइन बुक हो चुके है। फिल्म के अब तक ८ करोड़ का कलेक्शन किया है , फिल्म के टीजर से फिल्म में एक्शन का धमाका देखने को मिलने वाला है। यशराज बैनर के प्रोडक्शन हाउस में बानी टाइगर ३ फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्शन किया है। फिल्म को म्यूज़िक प्रीतम और तनुज टीकू ने दिया है , सिनेमैटोग्राफी अनय गोस्वामी ने की है। टाइगर ३ बॉलीवुड की बिग बजेट फिल्मो में से एक है जिसका बजेट ३०० करोड़ का है।

सलमान खान का जलवा पिछले कुछ फिल्मो से गायब हो गया था , टूबलाइट , राधे , भारत , दब्बंग ३ , अंतिम ये सलमान खान की ओ फिल्मे है जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमल नहीं कर पायी। Tiger 3 सलमान खान के लिए सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है , जो उनका दबदबा बरक़रार रखेगी। शाहरुख खान की लगातार २ बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मो से SRK ने उनका स्टारडम बरक़रार रखकर इंटरनेशनल स्टार की भी संभाली है। उसी तरह सलमान खान को भी टाइगर ३ से अपना जलवा दिखाना है।

फिल्म में कटरीना कैफ भी है , जो सलमान खान की वाइफ के रोल में दिखने वाली है , कटरीना ने भी पिछले कु सालो से सुपर हिट फिल्म नहीं दी है । Tiger 3 फिल्म से सभी स्टार को बेहद उम्मीदे है , जो फिल्म रिलीज के बाद पता चलेगी। फिल्म में कटरीना अपने फॅमिली को बचने के लिए हात में हतियार उठाकर फॅमिली का बचाव करती है। फिल्म में कटरीना कैफ ने भी सुपर एक्शन की है , जो फ़िल्मका टीजर देखर पता चलता है।

इस फिल्म में सबसे बड़ा धमाका इमरान हाश्मी के कमबैक से होने वाला है , इमरान हाश्मी की लव्हर बॉय वाली इमेज से अब एक्शन हीरो के रोल में इमरान हाश्मी देखने मिलने वाले है। कई सालो से इमरान हाश्मी फिल्मो से गायब थे , उनकी फिल्मे भी कुछ आछ्या नहीं कर प् रही थी। इसी वजह से लम्बे ब्रेक के बाद इमरान हाश्मी का ये बड़ा कमबैक माना जा रहा है। Tiger 3 में इमरान हाश्मी एक पाकिस्तानी ऑफिसर के रोल में देखने को मिलने वाले है। जो सलमान खान यानि टाइगर से भिड़ते है , उनकी फॅमिली तबाह करने पर उतर आते है। टाइगर और इमरान दोनों भी अपने अपने देश को बचाने के लिए जान के दुशमन बन जाते है .

टाइगर ३ बॉलीवुड की बिग बजेट फिल्म है , जिसका बजेट ३०० करोड़ का है। फिल्म को सुपर हिट होने के लिए कम से कम ५०० करोड़ का बिजनेस करना पड़ेगा। फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ५० से ५५ करोड़ के बिच होगा , वीकेंड तक फिल्म १५० करोड़ तक पहुंच सकती है। अगर बॉक्स ऑफिस पर सलमान का जलवा चला तो Tiger 3 फिल्म ५०० से ६०० करोड़ का गल्ला १२ से १५ दिनों में पूरा कर सकती है।

Exit mobile version